logo

सिटी SP ने बाज़ारों का लिया जायजा, बेवजह घूमने वालों पर होगी सख्त करवाई

8029news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद: 
जिला पुलिस ने कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लागू 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह'(Health Safety Week) के दूसरे दौर में शहर के प्रमुख बाजारों का भ्रमण किया। सिटी एसपी आर राम कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पुराना बाजार, बैंक मोड़, नया बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मार्च पास्ट किया। जगह-जगह अनावश्यक रूप से जुटने वाली भीड़ का जायजा लिया। 

बेवजह घर से निकले तो होगी सख्त करवाई 
मामले के संबंध में सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला पुलिस बल पूरी तरह अभियान में जुटी हुई है। जिले के किसी स्थान पर अनावश्यक रूप से मजमा नहीं लगने दिया जाएग।  बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें।