द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखण्ड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा अब अपने कार्यों के अतिरिक्त भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डीजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। उन्होंने 12 फ़रवरी को डीजीपी का पदभार ग्रहण किया था। पहले वह जैप के डीजी थे और एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास था।झारखंड सरकार को यूपीएससी ने 2019 में डीजीपी के लिए 3 आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजा था। जिसमें नीरज सिन्हा भी थे। नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ रणनीति तैयार करने में माहिर माना जाता है। उन्होंने कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था कायम रहेगी। देश विरोधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गृह विभाग ने जारी की सूचना
नीरज सिन्हा की पहचान एक कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में होती है। उनकी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डीजी के अतिरिक्त प्रभार अधिसूचना गुरुवार की देर शाम झारखंड के गृह विभाग की ओर से जारी की गई है। गृह विभाग की जारी अधिसूचना में प्रभारी डीजीपी एमवी राव के पदस्थापन को लेकर किसी तरह का कुछ जिक्र नहीं किया गया है।