logo

झारखण्ड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में स्थानीय को नौकरी देने की मांग

5771news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे की कार्यवाही शुरू होने से बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर छात्रों और युवाओं की आवाज को बुलंद किया और तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में स्थानीय को नौकरी देने की मांग उठाई। 

रोजगार छीनने वाली सरकार - विरंची नारायण 
बोकारो से बीजेपी के विधायक विरंची नारायण ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह सरकार रोजगार देने वाली नहीं बल्कि रोजगार छीनने वाली है।विरंची नारायण ने कहा कि हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई यह सरकार अबतक हज़ारों युवाओं की नौकरी छीन चुकी है। 

ये भी पढ़ें.....

स्थानीय और मूलवासी का रोजगार छीना जा रहा - अमर बाउरी 
पूर्व मंत्री और चंदनकियारी से बीजेपी के विधायक अमर बाउरी ने विधानसभा के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह सरकार स्थानीय और मूलवासी का रोजगार छीनने के काम कर रही है। बाउरी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्थानीय को नौकरी देने वाली नियोजन नीति बनाई थी लेकिन इस सरकार ने उस नियोजन नीति को रद्द कर अपनी मंशा को साफ़ कर दी है।