logo

धुर्वा आनी टोला लाइट हाउस प्रोजेक्ट को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग, बस्ती वालों ने अफसरों को लौटाया खाली हाथ

7394news.jpg
द फॉलोअप टीम,रांची:

देश की एडवांस 3डी टेक्नोलॉजी से बनने वाले घर की सौगात रांची को मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल लाइट हाउस प्रोजेक्ट के नाम से इस योजना का शिलान्यास किया था लेकिन अब यह प्रोजेक्ट विवादों से घिर गया है। 

धुर्वा के आनी टोला मे लाइट हाउस  प्रोजेक्ट के तहत 1008 फ्लैट बनने हैं। जिसमें वहां की झुग्गी झोपड़ियों में रहनेवाले लोग रहेंगे लेकिन वह बस्ती वाले इसका भारी विरोध कर रहे हैं।

काम रुकवाया बस्ती वालों ने
नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम प्रस्तावित जगह पर मिट्टी जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची थी। दो स्थानों से बोरवेल कर मिट्टी का नमूना ले लिया गया था लेकिन तीसरा और चौथा बोरवेल शुरू होते ही सैकड़ों लोगों ने बोरवेल मशीन को घेर लिया और काम बंद करवा दिया। 

प्रोजेक्ट को शिफ्ट करने की मांग
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस प्रोजेक्ट को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की जा रही है। करीब दो घंटे तक यहां प्रशासन और लोगों के बीच बात चली लेकिन बेनतीजा रही। अखिरकार सभी अफसर और पुलिसकर्मी वहां से लौट गए।