द फॉलोअप टीम, धनबाद:
पंचायत चुनाव की संभावना को देखते हुए जिला परिषद क्षेत्र संख्या-29 के कार्यालय का उद्घाटन मैथन रोड कुमारधुबी में किया गया। ज्ञात हो कि भाकपा माले नेता सह जिला परिषद क्षेत्र सं-29 के उम्मीदवार नागेन्द्र कुमार के आवास मैथन रोड भगत सिंह पब्लिक स्कूल के बगल मे पंचायत चुनाव कार्यालय का उद्घाटन माले के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह,राजद के वरिष्ठ नेता शिवनाथ यादव व समाज सेवी सह बिजली विभाग के सेवानिवृत बडा बाबू नवलकिशोर सिंह एवं संतोष वर्णवाल के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
जनता की उम्मीदों को पूरा नहीं किया
कार्यक्रम के दौरान माले नेता नागेन्द्र कुमार ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को जिस उम्मीद से लोगों ने सरकार में लाने में सहयोग किया वह व्यवहार में देखने को नही मिल रहा है। झारखंड में आज बिजली की हालत से लोग लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं। पंचायत चुनाव के समय सीमा 1 साल पार होने के बावजूद राज्य सरकार पंचायत चुनाव नही करा पाई। दूसरी तरफ आपका अधिकार, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम जो 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा लेकिन कार्यक्रमों को देखने से नही लगता कि इस कार्यक्रम से लोगों को कोई विशेष लाभ मिलेगा।
झारखंड सरकार जवाब दो कार्यक्रम
इस कार्यक्रमों में लोगों के आवेदनों पर सबंधित अधिकारियों के द्वारा समय पर समाधान नहीं किया गया तो जनवरी 2022 में भाकपा माले लोगों के सहयोग से झारखंड सरकार जवाब दो कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय पर हिसाब दो कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर कृष्णा सिंह, मनोरंजन मलिक,जितेंद्र शर्मा,अखिलेश्वर झा, रामलखन राय,रविन्द्र वर्णवाल, लालबाबू रजक, रिंकू श्रीवास्तव, आनंद गोप, पप्पू प्रसाद, मोहन भगत, अजय चन्द्रवंशी, अजय सिंह, शंभू सिंह, अजय मोदी, रोहित कुमार ,राजा जयसवाल,पवन बाउरी,चंडी बाउरी,विजय मोदी आदि लोग शामिल थे।