logo

Jharkhand Corona Update: मास्क नहीं पहना तो पढ़ना होगा कोरोना पाठ, करानी होगी कोविड की जांच

7318news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:

कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को लेकर फिर से जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शरू कर दी है। संक्रमण को रोकने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं । बिना मास्क के पाए जाने पर लोगों को  जिले के गोविंदपुर में स्थित JAP- 3 कोविड-19 सेनेटाइजेशन कैंप में रखा जा रहा है। जहां उन्हें ऑडियो वीडियो के माध्यम से 4 बजे तक कोरोना की जानकारी दी जा रही है । फिर उनकी जांच के बाद उन्हें छोड़ा जा रहा है ।

वसूले गए 70 हजार 
धनबाद (dhanbad) में मास्क चेकिंग अभियान (Mask Checking Abhiyan) चलाया जा रहा है । शनिवार को मास्क चेकिंग और वाहन जांच के दौरान कुल 70 हजार रुपये की वसूली की गई है ।इसके बाद भी लोग मास्क का उपयोग नही कर रहे हैं। यह आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। कोरोना को लेकर लोगों के बीच जागरूकता जरूरी है।