logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं 16 विभागों की समीक्षा, जनहित से जुड़ी योजनाएं केंद्र में 

13372news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को 16 विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा में जनहित से जुड़ी योजनाओं को केंद्र में रखा गया है। चुने गए 16 विभाग ऐसे हैं, जिनका संबंध सीधा जनता से है। समीक्षा बैठक पूरे दिन चलेगी, इसमें विभागवार मंत्री, विभागीय सचिव और जिले के उपायुक्त व एसपी भी मौजूद रहेंगे। देर शाम तक बैठक चलने की उम्मीद है। 

मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना पर होगा फोकस 
कयास लगाए जा रहे हैं कि समीक्षा बैठकों में मुख्य रूप से मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना पर फोकस रहेगा। मनरेगा के तहत रोजगार सृजन पहले की अपेक्षा कम हो रहे हैं। जुलाई में महज 65 और अगस्त में 56 लाख लोगों को ही मनरेगा के तहत काम मिल सका। यह आंकड़ा पहले से कम है। प्रखंड स्तर से आ रही रिपोर्ट भी संतोष जनक नहीं हैं। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में इन बातों पर का ध्यान रखा जाएगा। 

इन विभागों की होगी समीक्षा
-कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग : यूरिया व अन्य खाद की उपलब्धता, केसीसी वितरण, पशुधन योजना व कोल्ड स्टोरेज की प्रगति।
-पंचायती राज विभाग : 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा।
-ग्रामीण विकास विभाग : प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, बिरसा हरित ग्राम, पोटो हो खेल व 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा।
-राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार : न्यायालयों व भू-अर्जन के लंबित मामले, सरकारी जमीन हस्तांतरण के मामले, कोयला कंपनियों के जीएस लैंड का सत्यापन, उद्योग विभाग के लिए लैंड बैंक का गठन व राइस मिल लगाने के लिए जमीन की उपलब्धता।
-खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले : राशन वितरण व धोती-साड़ी योजना की वितरण की स्थिति, धान अधिप्राप्ति, अवैध राशन कार्ड की जांच, वन नेशन कार्ड।
-स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण : कोरोना के निमित्त ऑक्सीजन प्लांट व आरटीपीसीआर लैब के संचालन की स्थिति।
-श्रम नियोजन : कंबल वितरण की तैयारी व असंगठित मजदूरों के निबंधन की स्थिति।
-ऊर्जा विभाग : बिजली बिल के डीपीएस माफी के लिए शिविर आयोजन की समीक्षा, जलाशयों, डैमों व नहरों में सोलर फ्लोङ्क्षटग प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए स्थल चयन करना, यूएमपीपी तिलैया के लिए कोडरमा व हजारीबाग जिले में अधिग्रहित भूमि की पहचान, सत्यापन व इन्हें अतिक्रमण मुक्त करना।
-खान एवं भूतत्व विभाग : डीएमएफटी की राशि का उपयोग, अवैध उत्खनन की रोकथाम की कार्य योजना।
-कल्याण विभाग : छात्रवृत्ति योजना, वनाधिकार पट्टा, छात्रावासों का जीर्णोद्धार।
-महिला एवं बाल विकास : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पोषाहार वितरण।
-विधि विभाग : पत्थलगड़ी से संबंधित दायर वादों की वापसी व लॉ आफिसर के चयन की समीक्षा।

-कार्मिक, प्रशासनिक : लंबित प्रमाणपत्रों व सर्विस डिलवरी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा
-स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : पारा शिक्षकों की मांग, कोरोना संबंधी पाबंदी समाप्त होने के बाद स्कूलों  की उपस्थिति, मिड डे मील आदि।
-पेयजल एवं स्वच्छता : जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा।
-पथ निर्माण विभाग : एनएचएआइ व स्टेट प्रोजेक्ट में भू-अर्जन मुआवजे की स्थिति व वन संबंधी मामले।

-गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधक : विधि विभाग, अपराध नियंत्रण, भूमि विवाद से संबंधित मामले, लंबित गैर जमानतीय वारंट व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था की तैयारी।

यह भी पढ़ें :

 जरूरतमंद मरीजों को दी जाएगी 50 हजार से 5 लाख तक की मदद:  बन्‍ना गुप्‍ता

निशाने पर थी युवती लेकिन मिहला को लगी गोली, बिहार के आरा में बीच सड़क पर सरेआम हुई फायरिंग