logo

राज्य के सभी युवाओं को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, सदन में बोले सीएम हेमंत

6609news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
निश्चय पत्र के जरिये पहले ही वर्ष में पांच लाख नौकरी देने की बात करने वाले हेमंत सोरेन ने सदन में कहा है कि सभी को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ये बयान सदन के अंदर दिया। उन्होंने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देने की जगह युवाओं को स्वाबलंबी बनाएंगे। उन्होंने सदन में कहा कि सभी युवाओं को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है।  

स्वरोजगार के लिये ऋण देगी सरकार
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए ऋण उपलब्ध कराएंगे। सरकार 50 हजार रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का ऋण देगी। 

सदन में पेश नहीं हुआ था मेनिफेस्टो
भाजपा विधायक अमित मंडल के वृद्धा पेंशन से जुड़े सवाल के जवाब में  संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को ही सदन में घोषणापत्र को अलग बताया था। उन्होंने कहा था कि घोषणापत्र सदन में पेश नहीं हुआ था। दरअसल अमित मंडल घोषणापत्र के अनुसार वृद्धा और दिव्यांग पेंशन 2500 रुपया देने की मांग कर रहे थे।