द फॉलोअप टीम, रांची:
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज गोल मार्केट, नई दिल्ली में बन रहे नये झारखण्ड भवन का निरीक्षण किया । अपने प्रवास के दौरान उन्होंने उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को इस सदंर्भ में उचित दिशा-निदेश भी दिए।
बता दें कि 19 जनवरी 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और तत्कालीन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने इसका शिलान्यास किया था।
भवन का क्षेत्रफल लगभग एक एकड़ में फैैैला हुआ है। भवन में आधुनिक सुविधाएं वाईफाई, टेली कांफ्रेंसिंग युक्त होगा। यह भवन चार फ्लोर का होगा।
भवन में कमरों के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अलग-अगल सुईट होंगे।
मुख्यमंत्री अभी दिल्ली दौरे पर है। वे वहां गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनेवाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।