logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साइकिल चलाकर किया "आजादी का अमृत महोत्सव" का किया उद्घाटन

6286news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को खेल निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित "आजादी का अमृत महोत्सव" का  उद्घाटन किया। सीएम हेमंत सोरेन ने साइकिल रैली का उद्घाटन भी किया। सीएम ने मौके पर साइकिल रैली में भाग भी लिया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। 
सीएम ने कहा कि भारत का लोकतंत्र इन वीर सपूतों की कुर्बानी की ही देन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित "आजादी का अमृत महोत्सव" का आयोजन राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का प्रतीक है। 

सीएम आवास से ऑड्रे हाउस तक साइकिल रैली 
खेल निदेशालय द्वारा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस  "आजादी का अमृत महोत्सव" साइकिल रैली का आयोजन हुआ। साइकिल रैली मुख्यमंत्री आवास कांके रोड से शुरू होकर प्रेमसंस मोटर्स चौक कांके रोड, रांची कॉलेज, मान्या पैलेस, टीआरआई, करम टोली चौक, पुलिस अधीक्षक आवास एवं गवर्नर हाऊस चौक होते हुए ऑड्रे हाउस तक पहुंची।
 
मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खेल सचिव पूजा सिंघल, खेल निदेशक जीशान कमर सहित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सहित अन्य संस्थान के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।