द फॉलोअप टीम, मुंबई:
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने इस मैच में चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है। जानकारी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि उन्हें आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम से रिलीज कर दिया जाये। जसप्रीत बुमराह ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि की है। बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं बुमराह
बता दें कि जसप्रीत बुमराह बीते दो तीन सालों में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी, तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह की गेंदबाजी एक्शन अलग है जो उन्हें बाकी गेंदबाजों से खास बनाती है। बुमराह अपने सटीक यॉर्कर के जरिये गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करते हैं। जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिये ऑस्ट्रेलिया भी गये थे हालांकि चोट की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था।
ऐसा रहा है बुमराह का क्रिकेट करियर
जसप्रीत बुमराह का करियर पर निगाह डालें तो उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 83 विकेट हासिल किये हैं। बुमराह ने 49 टी ट्वेंटी मैच खेले और 59 विकेट हासिल किये। बुमराह ने 67 वनडे मैचों में भारत के लिए 108 विकेट्स हासिल किये हैं। उनके रिकॉर्ड्स बताते हैं कि क्यों बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतने खास बने हुये हैं। फिलहाल बुमराह ने चौथा टेस्ट खेलने का फैसला किया है।
चौथे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी ट्वेंटी और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बुमराह की उपलब्धता काफी मायने रखती है। देखते हैं कि बुमराह वापस लौटते हैं या नहीं।