logo

करीब दो लाख टन स्‍टील भेजकर बोकारो ने चीन को भी मनवाया अपना लोहा

4062news.jpg

द फॉलोअप टीम, बोकारो: 
बोकारो अपने स्टील उद्दोग के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। बोकारो को तो स्टील सिटी के नाम से ही जाना जाता है। अब तो चीन भी बोकारो के इस्पात उद्योग का फैन हो गया। लॉकडाउन में जब चीन में इस्पात का उत्पादन बंद हो गया तो वहां के छोटे उद्योगों ने भारत की ओर देखा। बोकारो स्टील अपने क्वालिटी के कारण चीन की उम्मीदों पर भी खरा उतरा। मांग इस कदर बढ़ गयी है कि इस वर्ष के अंत तक बोकारो स्टील का निर्यात करीब चार लाख टन तक हो जाएगा।
 
पहली बार चीन को इस्पात भेजा
पहली बार  भारत से चीन को इस्पात भेजा गया। अप्रैल से अगस्त के बीच करीब दो लाख टन इस्पात बोकारो स्टील ने चीन भेजा है। चीन के अलावा वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत कई और देश भी बोकारो स्टील को भरोसेमंद मानते हैं। ढाई लाख टन इस्पात विदेश जा चुका है। कई सालो से कंपनी नुक्सान में चल रही थी अब मुनाफे में आ गई है।

आपदा को अवसर में बदला 
बोकारो इस्पात ने आपदा को अवसर में बदल दिया। चीन में जब पूरी तरह लॉकडाउन हो गया था तो वहां के छोटे उद्योगों ने भारत से इस्पात मंगाया। इस्पात  गुणवत्ता का असर ऐसा है कि मांग लगातार बनी हुई है। इधर घरेलु उद्दोग में भी स्टील की मांग काफी बढ़ गयी है।