द फॉलोअप टीम, बोकारो:
सड़क के किनारे मंगलवार की सुबह एक शव मिला। बताया जा रहा है कि यह शव एक ट्यूशन टीचर का है। परिजनों और ग्रामीणों ने एक कंपनी के डंपर से एक्सीडेंट की आशंका जताई है और मुआवजे की मांग की है। परिजनों शव को सड़क पर रख 6 घंटे तक जाम किया गया। ज्यादातर डंपर और ट्रक एमपीएल ट्रांसपोर्ट के ही चलते हैं। ऐसे में एमपीएल ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक से मुआवजे की मांग पर लोग अड़ गए। ट्रांसपोर्टर की ओर से मृतक के परिजनों को 1 लाख 10 हजार रुपए मुआवजा दिया गया। जिसके बाद जाम ख़त्म किया गया।
ये भी पढ़ें....
पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर सड़क जाम हटने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम तपन शाखा (45) बताया जा रहा है। तेतुलमारी स्टेशर रोड में अपने छोटे भाई तापस शाखा की फैमिली के साथ ही रहा करते थे। वो ट्यूशन पढ़ाते थे। तपन शाखा ब्लड शूगर के मरीज थे इसलिए रोजाना ही पैदल टहलने के लिए शाम को निकलते थे और 9 बजे रात तक घर वापस आ जाते थे। लेकिन सोमवार की रात वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोज करनी शुरू की। इधर मंगलवार की सुबह लोगों ने मौलीडीह में सड़क किनारे सुनसान जगह उनकी शव मिली।