logo

BJP ने शिकारीपाड़ा में दिया 1 दिवसीय धरना, सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

15441news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका में बीजेपी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। शिकारीपाड़ा प्रखंड कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अगुवाई दुमका लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोरेन ने की। इस दौरान सांसद सुनील सोरेन ने राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

हेमंत सरकार पर साधा निशाना
सांसद सुनील सोरेन ने राज्य सरकार सोरेन परिवार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार सोरेन परिवार के समय में भरपूर मात्रा में बालू खनिज संपदा की लूट, बेटी बहन की सुरक्षा ना होना ,आदिवासी दलित की जमीन की लूट, धर्मांतरण जोर-शोर से होना और उग्रवाद पर नियंत्रण ना होना , भ्रष्टाचार , सड़क बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं ना बेहतर करने का जैसे कई आरोप लगाये। 

राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा
राज्य में पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने एवं ठप पड़े विकास कार्य को चालू करने  आदि कुल 15 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

धरना प्रदर्शन में इन लोगों ने लिया भाग
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के शिकारीपाड़ा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुभाष चटर्जी, पश्चिम मंडल अध्यक्ष सुकुमार मंडल, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार भगत जितेन दास, मंटू मरांडी, ,राम नारायण भगत, नोनी गोपाल पाल, पंकज कुमार दास आदि सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।