logo

JPSC में सरकार का हस्तक्षेप, मामले की CBI जांच हो: बाबूलाल मरांडी

16263news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में जेपीएससी मामले में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेपीएससी परीक्षा में सरकार का हस्तक्षेप है, इसलिए इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। विधानसभा में मुख्यमंत्री के बयान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विज्ञापन में कहा गया था कि ओएमआर सीट जारी किया जाएगा।

ओएमआर शीट जारी नहीं किया गया
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ओएमआर शीट आज तक जारी नहीं किया गया। इसका साफ मतलब है कि गड़बड़ी हुई है। कहा कि छात्र सड़कों पर नहीं आते तो सीरियल रिजल्ट भी रद्द नहीं होता। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री बताएं कि जो छात्र सड़क पर हैं वे स्थानीय नहीं हैं क्या।

अमिताभ चौधरी को बचा रहे मुख्यमंत्री! 
मुख्यमंत्री को अब सभी जगह बीजेपी ही दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अमिताभ चौधरी ने मुख्यमंत्री को जेपीएससी का संरक्षक बनाया इसलिए मुख्यमंत्री अमिताभ चौधरी को बचा रहे हैं।