logo

राज्य के 34000 छात्र-छात्राओं का फ़ेल होना दुर्भाग्यजनक: भाजपा

11737news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) कार्यालय में अध्यक्ष से मुलाकात की। इंटर में अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं की समस्याओं  के समाधान का आग्रह किया। जैक अध्यक्ष को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य के 34000 छात्र-छात्राओं का अनुतीर्ण होना दुर्भाग्यजनक है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता और रांची विधायक सीपी सिंह, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा और धनबाद के विधायक राज सिन्हा शामिल थे। जैक अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को छात्र हित त्वरित समाधान का आश्वासन दिया है।

परिणाम से हताश और निराश हैं छात्र

भाजपा नेताओं ने कहा कि अनुतीर्ण छात्र परीक्षा परिणाम से हताश और निराश हैं। कोरोना के कारण छात्र -छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। छात्रों और अभिभावकों में उनके भविष्य को लेकर बड़ी चिंता है। इसलियए परीक्षा परिणाम में सुधार के लिये सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। पूरक परीक्षा का भी छात्र विरोध कर रहे। पिछले दिनों भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार  छात्र,छात्राओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की जांच के लिये धनबाद का दौरा किया था।