logo

किसानों और गरीबों के प्रति असंवेदनशील है हेमंंत सरकार: दिनेशानंद गोस्वामी

4916news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने हेमंत सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में पिछले 5 महिनों से विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। गरीब विधवा और बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन की राशि ही उनके जीवन-यापन के लिए एकमात्र साधन होता है। हेमंत सरकार में इनका जीवन यापन भी काफी मुश्किल हो गया है। गोस्वामी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से राज्य के गरीब दिव्यांग , विधवा और बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन की राशि का शीघ्र भुगतान करवाने का आग्रह किया है।

गरीबों के लिए लाभकारी योजनाओं को बंद कर कैसे बनेंगे महान
डॉ. गोस्वामी ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किसानों और गरीबों के उन्नयन के लिए चलाई जा रही लगभग सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने बंद कर दिया है। हेमंत सरकार के गठन होते ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना बंद कर दी गई । इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्य में सहायता हेतु सरकार द्वारा 5 हजार रुपये प्रति एकड़ की राशि जिसमें अधिकतम 25 हजार रुपये तक किसानों को प्रदान की जाती थी । महिलाओं को 1 रुपए में  जमीन तथा घर खरीदने के रजिस्ट्री शुल्क के प्रावधान को भी वर्तमान सरकार ने समाप्त कर दिया है। सरकार इन सब योजनाओं के बंद करने के बाद भी अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। सरकार को आम जनता की समस्या दिख नहीं रही है।