logo

देवघर में बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

8507news.jpg
द फॉलोअप टीम, देवघर:
कोरोना की दूसरी लहर में एम्बुलेंस का अभाव किसी से छुपा नहीं है। मरीजों को आपातकालीन समय में सुविधा देने के लिए बाइक एंबुलेंस की शुरुआत की गई है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा बाइक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

ग्रामीण इलाकों में भी होगी सुविधा
डीसी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा आस पास के क्षेत्रों में अंदर के इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, क्योंकि वर्तमान में एम्बुलेंस का भारी अभाव देखा गया है। इसलिए इमरजेंसी सेवा के लिए बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। 

प्राथमिक उपचार भी मिल सकेगा
डीसी ने बताया कि इस एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार भी लोगों को तत्काल में दिया जा सकेगा। यह एंबुलेंस संकरी गली, छोटे जगहों पर जहां बड़े एंबुलेंस नहीं पहुंच वहां आसानी से एंबुलेंस पहुंच सकेगी। एसपी ने बताया कि एंबुलेंस की कमी को पूरा करने के लिए यह सुविधा आयी है। इस हेल्पलाइन नंबर को डायल कर सहायता के लिए सूचित किया जा सकता है।