logo

झारखंड को उन्नति और समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट: बन्ना गुप्ता

5964news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार के पेश बजट पर कहा है कि झारखंड को उन्नति और प्रगति पर ले जाने वाला बजट है। इस बजट से राज्यप में नई आर्थिक क्रांति आएगी। राज्य विकास के मार्ग पर तीव्र गति से चलेगा। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पॉजिटिव और प्रोग्रेसिव विजन के साथ सरकार काम कर रही हैं। मानव संसाधन बढ़ाने के लिए हम कार्य करेंगे ताकि रोजगार सृजन हो सके।

अस्पतालों की संरचना दुरुस्त करने पर फोकस होगा
बन्नाा बोले कि कोरोना जैसे विपत्ति को सीमित संसाधनों से हमने काबू किया है। बजट में स्वास्थ्य को प्रमुखता दी गई है। इसी के तहत सरकारी अस्पतालों की संरचना दुरुस्त करने पर हमारा फोकस होगा। साथ ही गांव के अंतिम घर के अंतिम व्यक्ति तक हम स्वास्थ्य सेवा पहुंंचाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे। गरीबों तक मुफ्त और बेहतर इलाज प्रदान करना हमारा लक्ष्य होगा।