logo

ST& SC कर्मचारियों की आर्थिक परेशानी दूरे करे सरकार, जल्‍द हो उनका प्रमोशन: बंधु तिर्की

9360news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

विधायक बंधु तिर्की ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के साथ प्रोन्नति मंं हुई अनियमितता की जांच की मांग की है। उन्होंंने इस संबंध में मुख्यमंत्री और कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। कहा कि प्रत्येक माह हजारों राज्यकर्मी प्रोन्नति के साथ-साथ आर्थिक लाभ से वंचित हो रहे हैं। जबकि इस संबंध में बनी विशेष कमेटी के प्रतिवेदन को कार्यान्वयन के लिए सरकार को भेजा गया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है। सीएम से संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है।

विधानसभा अध्यक्ष को फरवरी में ही सौंपी थी कमेटी ने रिपोर्ट

विधायक ने पत्र में लिखा है कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के वरीय सरकारी सेवकों के साथ प्रोन्नति में अनियमितता हो रही है। इसकी जांच के लिए विशेष समिति का गठन किया गया था। समिति ने झारखंड विधानसभा के अध्यइक्ष को 10 फरवरी को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और केंद्र सरकार के दस्ता वेजों समेत राज्य में लागू प्रावधानों की प्रति भी शामिल थी।