द फॉलोअप टीम, रांची:
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता और मरीजों को होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रांची में कुछ नामचीन निजी हॉस्पिटल में मरीजों की गंभीरता नहीं बल्कि मुंह और हैसियत देखकर भर्ती किया जा रहा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस वजह से लोगों में व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश है।
सीएम हेमंत सोरेन से की जांच की मांग
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि बिना देरी किए वरीय डॉक्टरों की टीम बनाकर मामले की जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जरूरत नहीं है वे भी आईसीयू, एचडीयू वेंटीलेटर जैसे जीवन रक्षक बेड कब्जा कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे लोगों को बेड खाली करने के लिए बोला जाये ताकि सुविधा के अभाव में जरूरतमंद मरीज की मौत ना हो। उन्होंने सीएम से जल्द कार्रवाई की मांग की।