logo

रांची के अंजनी बने पश्चिमी अफ्रीकी देश मॉरीटेनिया के राजदूत, कामयाबी पर खुशी की लहर

7346news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

बरियातु हाउंसिग कॉलोनी के रहने वाले अंजनी कुमार सहाय को पश्चिम अफ्रीका के एक देश मॉरीटेनिया का राजदूत बनाया गया। मॉरीटेनिया के राष्ट्रपति मोहम्मद उल्द-एल-गाजवानी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पारंपरिक समारोह में उन्हें योगदान पत्र सौंपा ।

भारत की तरफ से दो देशों के राजदूत
बता दें कि इससे पहले अंजनी ने पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया था और अब अंजनी दो देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्य करेंगे। पिछले साल ही अंजनी सहाय को मॉरीटेनिया का राजदूत बनाने का भारत सरकार ने फैसला लिया था।

कामयाबी पर पूरा परिवार है खुश
कोरोना संक्रमण के कारण समारोह पर रोक लगाई गयी थी। अंजनी कुमार सहाय का जन्म और शिक्षा रांची में ही हुआ है। उनके पिता डॉ. केएन सहाय रांची विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष थे। अंजनी की इस कामयाबी से पूरा परिवार बेहद खुश है।