logo

अंबा प्रसाद ने OBC समुदाय के लिए उठाई आवाज, कहा- मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ

16341news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को आखिरी दिन कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी समुदाय को आबादी के को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिलाने की मांग उठाई थी। अंबा प्रसाद लगातार ओबीसी समुदाय को आरक्षण दिलाने के मांग करती आ रही हैं। 

आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए
अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड में ओबीसी को सिर्फ 14 फीसदी आरक्षण मिलता है। पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में ओबीसी की आबादी करीब 55 फीसदी है। लिहाजा इस अनुपात में आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मसले को लेकर सरकार संवेदनशील है। इस पर मंथन चल रहा है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।