द फॉलोअप टीम, रांची:
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य भर में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई | विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य भर में लगभग 3 लाख से अधिक पद खाली पड़े होने की सूचना है। सरकारी कार्यालयों में आधे से अधिक संख्या में पद खाली रहने से कामकाज पर असर पड़ रहा है, जनहित के विकास का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है तथा राजस्व संग्रहण का भी काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मंत्री आलमगीर आलम से प्रश्न किया कि खाली पड़े पदों की तुलना में इस वर्ष कितने लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। सरकार द्वारा बनाए गए नियोजन नीति की हो रही विरोध पर भी अंबा प्रसाद ने उक्त मांगों के अनुरूप नियोजन नेताओं में उचित संशोधन कराने का मांग रखी।
विभिन्न परीक्षाएं ली जाएं
अंबा प्रसाद ने कहा पूर्व में नियुक्ति के लिए ली गई विभिन्न परीक्षाएं जो किसी विसंगतियों के कारण पूरा नहीं हो पाई उसको जल्द पूरा किया जाए। अंबा प्रसाद ने कहा कि पंचायत सेवक, पारा शिक्षक, हाई स्कूल शिक्षक, होमगार्ड भर्ती समेत अनेक नियुक्ति प्रक्रिया जो किसी ना किसी कारणवश पूर्ण नहीं हो पाई है जबकि सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्ति के संबंध में अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय दिया है और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराने के लिए अभ्यर्थि लगातार आंदोलनरत है। इस दिशा में तत्काल समाधान हेतु कैबिनेट के माध्यम से भी प्रस्ताव रखा था परंतु सदन के माध्यम से दोबारा शीघ्र नियुक्ति हेतु सरकार से मांग की गई है|
उम्र सीमा पार हो रही है
आगे विधायक ने कहा कोरोना के चलते बेरोजगारों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है, नियुक्ति की अभाव में अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी पार हो रही है। रोजगार की मांगों को लेकर राज्य भर के युवा लगातार आंदोलनरत हैं, ऐसी स्थिति में शीघ्र ही खाली पड़े पदों को भरना अत्यावश्यक है| आगे उन्होंने कहा की विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्दी भरने के लिए गंभीरता और संवेदनशीलता दर्शाते हुए जल्द से जल्द खाली पड़े पदों पर बहाली कर भारी संख्या में युवाओं को इसी वर्ष रोजगार प्रदान करने की मांग की है।