logo

ग्रामीणों को हक और अधिकार दिलवाने के लिए उनकी ढाल बनकर सबसे आगे खड़ी हूं: अंबा प्रसाद

13680news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
बानादाग रेलवे साइडिंग धरना स्थल पर बेकाबू स्थिति के नियंत्रण में करने के लिए घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीण और प्रशासन के बीच मध्यस्थता की और स्थिति को काबू में किया। उन्होंने खुद माइक लेकर लोगों से शांति की अपील की। फिलहाल स्थितियां सामान्य है। उनके वहां पहुंचने से पहले प्रशासन और ग्रामीणों के बीट तनाव था। ग्रामीणों की तरफ से पथराव और पुलिस की तरफ से आंसु गैस के गोले व पानी के फव्वारे छोड़े गए थे।

जल्द होगी सार्थक पहल 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वे उनके हक और अधिकार की लड़ाई में उनके साथ हैं और सबसे आगे उनकी ढाल बनकर खड़ी हैं। बता दें कि ग्रामीण वहां मुआवजे की मांग को लेकर जमा हुए थे। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ संबंधित पदाधिकारियों के बीच जल्द बैठक होगी एवं आंदोलनरत ग्रामीणों की मांगों पर सार्थक पहल होगी।