logo

Festive Offer: Amazon और Flipkart पर शॉपिंग के लिए हो जाएं तैयार, यहां से सस्ता कहीं नहीं मिलेगा

13443news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

त्योहारों का सीजन आने वाला है। ऐसे में आप भी शॉपिंग के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि डिजिटल मार्केट पूरी तरह से तैयार है। 3 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाली (Amazon Great Indian Festival) और (Flipkart Big Billion Days Sale) में कई प्रोडक्ट्स बेहद कम कीमत में मिलेंगे। इस फेस्टिव सीजन (Sony India) ने कुछ चुनिंदा (Bravia) और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर स्पेशल प्राइस ऑफर्स पेश किए हैं। इसमें Sony Tv, Sony Headphones, वायरलेस सीरीज, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर और साउंड बार शामिल हैं। यह सभी ऑफर्स सोनी रिटेल स्टोर्स Sony Center और Sony Exclusive, www.ShopatSC.com पर भी लागू होंगे। 

कैशबैक भी मिलेगा 

सेल के दौरान कुछ Bravia टेलीविजन्स पर तीन साल की वारंटी भी मिलेगी और 5 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा। टेलीविजन की चुनिंदा रेंज पर 30 फीसदी तक छूट मिल सकती ही। यह टीवी रेंज XR कॉग्निटिव प्रोसेसर, गूगल टीवी, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और 4K 120fps जैसे फीचर्स के साथ आती है। इस रेंज के साथ ईजी EMI और फाइनेंस स्कीम का लाभ मिलने वाला है। Bravia TV कॉम्बो जिसमें HT-G700 और HT-S700RF समेत साउंडबार पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं, HT-S500RF और HT-S40R पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।  साउंडबार HT-G700 जिसकी कीमत 47,990 रुपये है उसे 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इसे भी पढ़िये: 

गिरिडीह में नहाने के दौरान 7 बच्चे नदी में बहे, एक की मौत 6 की हालत गंभीर

महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप ढाला जाएगा सर्वोदय आश्रम, रोजगार के नये अवसर बनेंगे: मुख्यमंत्री

 

हेडफ़ोन में छूट 

जिस साउंडबार HT-Z9F की कीमत 97,980 रुपये है वह 79,990 रुपये में मिलेगा। वायरलेस हेडफोन WH-1000XM3 जिसकी कीमत 29,990 रुपये है वह 17,990 रुपये में मिलेगा। हेडफोन WH-H910N की कीमत 24,990 रुपये है और यह 12,990 रुपये में मिलेगा।  WH-XB900N हेडफोन की कीमत 19,990 रुपये है और इसे 9,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं Sony ने अलग-अलग प्रकार के इयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और पार्टी स्पीकर पर स्पेशल ऑफर दिया है। WI-XB400 हेडफोन की कीमत 4,990 रुपये है जो 2,790 रुपये में मिलेगा। WI-C310 हेडफोन की कीमत 3,290 रुपये है जिसे 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। WI-C200 हेडफोन की कीमत 2,990 रुपये है जिसे 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।