logo

पार्टी नेता पर हमले के विरोध में आजसू कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

12414news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
पहली सितंबर की शाम लगभग 7.30 बजे पिस्का मोड़ टीओपी के पास आजसू पार्टी रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें ज्ञान सिन्हा समेत उनके दो साथी प्रेम उपाध्याय और मणिकांत राव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके विरोध में आजसू पार्टी रांची महानगर, हटिया विधानसभा टीम, छात्र इकाई, महिला महानगर के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया गया। प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए अविलंब हमलावारों की मांग की गई। 

हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग

आजसू पार्टी रांची महानगर महासचिव रमेश गुप्ता ने कहा कि महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंहा की लोकप्रियता कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है और उनकी आवाज दबाने के लिए अपराध का सहारा लिया जा रहा है। उपाध्यक्ष प्रदीप जयसवाल ने कहा कि हम सभी यहां पंडरा ओपी थाना प्रभारी से मांग करने आए हैं कि हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए न्यायोचित कार्रवाई की जाए। कार्रवाई पर विलंब होने पर आजसू पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी। उपाध्यक्ष सुनिल यादव ने कहा कि जब जनसेवक सुरक्षित नहीं हैं तो जनता की सुधि कौन लेगा।

 

प्रदर्शन में हटिया विधानसभा प्रभारी भरत काशी, बंटी यादव, हरीश सिंह, सीमा सिंह, बिरेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, आशीष पाठक, जय श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, संतोष कुमार साहू, अमित वर्मा, संतोष बैठा, राम ओहदार, दीपक गुप्ता, रितेश सिंह, रामनाथ झा, ओम वर्मा, नीरज वर्मा, राहुल तिवारी, कुश साहू, अभिषेक शुक्ला, अभय कुमार आदि शामिल हुए।