logo

हेमंत चालीसा के माध्यम से AJSU सरकार को दिखाएगी आइनाः डॉ. देवशरण भगत 

16526news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
आजसू पार्टी झारखंड सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर "विश्वासघात के दो वर्ष" कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। कल राज्य के सभी 24 जिलों में "हेमंत चालीसा" के माध्यम से पार्टी झामुमो महागठबंधन सरकार को उनकी वादों की याद दिलाएगी। आजसू ने कहा है कि वो हेमंत सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी। आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारियां की हैं। सरकार पिछले दो सालों में अपने मेनिफेस्टो के अनुसार कितने कदम चली, इसका रिपोर्ट-कार्ड हर जिले में जन-पंचायत लगाकर जनता के समक्ष रखा जाएगा। 

इन मुद्दों पर लेखाजोखा किया जाएगा प्रस्तुत
आरक्षण, स्थानीय नीति, रोज़गार, बेरोजगारी भत्ता, महिला आरक्षण, झारखण्ड आंदोलनकारियों के अधिकार, स्थायीकरण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य, किसान कर्ज माफी। कल होने वाले कार्यक्रम में सभी केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखण्ड पदाधिकारी, अनुषंगी इकाइयों के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी पार्टी के केंद्रिय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने दी है।