logo

10th और 12th Board Exam: परीक्षा का एडमिट कार्ड Students नहीं कर सकेंगे download

7110news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की दो पाली में होने जा रही परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। 21 मई तक परीक्षाएं चलेंगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। लेकिन Students ही उसे डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। JAC की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अधिकार सिर्फ स्कूल के प्रिंसिपल को दिया गया है। उन्हें JAC ने आईडी और पासवर्ड भी दिया है।

प्रैक्टिकल परीक्षा 6 अप्रैल से
12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा में पिछली बार से 1.52 लाख अधिक बच्चे शामिल होंगे। इसमें 10वीं के 4 लाख 40 हजार और 12वीं के 3 लाख 35 हजार बच्चे शामिल होंगे। पिछली बार यह संख्या 3.83 लाख और 2.40 लाख थी।