logo

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना के एएसआइ इंद्रजीत सिंह की आकस्मिक मौत

4437news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका 
6 माह से दुमका के शिकारीपाड़ा थाना में एएसआइ के पद पर पदस्थापित इंद्रजीत सिंह का अचानक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एएसआइ इंद्रजीत सिंह ने 2-3 दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब होने पर दवा ली थी। शनिवार रात को अपने क्वार्टर में सोये हुए थे एवं सुबह- सुबह वह अपने क्वार्टर से नित्यक्रम के लिए बाहर भी निकले थे और फिर वापस अपने क्वार्टर में चले गए थे। फिर जब वह बहुत देर तक बाहर नहीं आये तो उनके एक साथी ने जाकर देखा तो पाया की वह मृत अपने बेड पर पड़े हैं। 

मिलनसार स्वभाव के थे इंद्रजीत सिंह 
इस बात की सूचना वरीय पदाधिकारी, अधीक्षक अंबर लकड़ा एवं एसडीपीओ नूर मुस्तफा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा संजीव कुमार को मिलने के बाद सभी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर संजय सुमन एवं अन्य थाना कर्मियों से मामले की जानकारी ली। सबने बताया कि इंद्रजीत सिंह काफी मिलनसार स्वभाव के थे।  उनका घर साहिबगंज जिले के बरहरवा में है। इंद्रजीत सिंह की पत्नी एवं तीन बच्चियां है। उनके अचानक मौत थाना कर्मी और परिवार सदमे में है।  इंद्रजीत सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज गया है। मामले की जांच चल रही है।

Trending Now