logo

12 साल से मकान को तरस रहा है मोहन और कस्तूरी का परिवार, मुख्यमंत्री से मांगी मदद

9260news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

रोटी और कपड़ा के बाद मकान इंसान की सबसे जरूरी चीज है लेकिन मोहन और कस्तूरी केशरी का परिवार 12 साल से घर को तरस रहा है। नगड़ी प्रखंड के नगड़ी पंचायत में ही केशरी टोला में इनका सालों पुराना मिट्टी का खपरैल मकान है। समय दर समय मकान ढहता गया, और बची खुची कसर यास तूफान ने पूरी कर दी। परिवार सरकार से घर चाह रहा है। लेकिन उन्हें घर नहीं मिल पा रहा है। 

प्रधानमंत्री आवास को लेकर दे चुके हैं आवेदन 
परिवान ने प्रधानमंत्री को लेकर आवेदन दिया है, लेकिन कागजों का सफर इनसे पूरा नहीं हो पा रहा है। कस्तूरी केशरी कहती हैं, जिनके महल हैं, सरकार उन्हीं को घर दे रही है। बेसहारा बूढ़ी को कोई देखने वाला नहीं। हटिया विधायक नवीन जायसवाल के पास भी परिवार ने कई बार आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक गरीब परिवार को घर नहीं मिल सका है। वो काफी परेशान हैं। 

परिवार ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
मोहन और कस्तूरी का एक बेटा भी है, लेकिन आस पास के लोग कह रहे थे कि वो सामान्य नहीं है। घर का खर्च मोहन ही चलाते हैं। खाने को दाल और चावल तो जुटा लेते हैं, लेकिन इतना पैसा नहीं है कि घर बनाने को सोंचे भी। परिवार मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहा है, सरकार मदद कीजिए।