logo

उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से मिलकर एचईसी की समस्याओं से कराया अवगत

11766news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

एचईसी मजदूर संघ के एक प्रतिनिधमंडल ने आज भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से मिलकर एचईसी की समस्याओं से अवगत कराया। जिसकी अगुवाई करते हुए रांची सांसद संजय सेठ ने मंत्री से कहा कि एचईसी में मशीनें काफी पुरानी हो चुकी हैंं। जिससे कार्य क्षमता कम हो चुकी है। इसको भी आधुनिकरण करने की आवश्यकता है। वहीं भाजपा नेता विनय जयसवाल ने कहा है एचईसी में लंबे समय से काम करते आ रहे हैं। अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की जरूरत है ताकि सप्लाई कर्मियों में नई उमंग और जोश के साथ एचईसी को कार्यक्षेत्र में अग्रशिखर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाईगी। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि एचईसी में कर्मचारियो को अभी बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें मुख्य समस्या है कई वर्ष से स्थाई CMD नहीं होने के कारण कुछ भी निर्णय लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  वह चाहे कारखाने की भलाई की बात हो या  वर्करों का पेमेंट देने की बात आती है तो भी इसकी सहमति लेने में महीनों लग जाता है ।जिस कारण पेमेंट 4 से 5 माह बकाया हो गया। रमा शंकर प्रसाद ने मंत्री से आग्रह किया कि जब तक एचईसी में स्थाई सीएमडी की बहाली नहीं हो जाती है, तब तक एचईसी के निदेशकों में ही प्रभारी सीएमडी बनाया जाए, ताकि कोई भी निर्णय लेने में आसानी हो सके और कारखाने में सुचारू रूप से काम हो सके।

 

मंत्री जल्‍द करेंगे एचईसी  का दौरा

संघ के सचिव विकास कुमार तिवारी ने कहा कि एचईसी को जब सरकार के द्वारा गवर्नमेंट गारंटी दिया गया था तो एचईसी अपने कार्य क्षेत्र में उपयोग करते हुए बहुत सारी समस्याओं का समाधान करती थी। लेकिन अब एचईसी को वह भी लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि गवर्नमेंट गारंटी की अवधि समाप्त हो चुकी है, उसे भी यहां शीघ्र लागू किया जाए। सभी बातों को गौर से सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि एचईसी कभी बंद नही होगी, यथाशीघ्र एचईसी की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। और माननीय मंत्री जी ने एचईसी मजदूर संघ के आग्रह पर ही एचईसी के सीएमडी और निदेशकों को बैठक में बुलाया गया है। इनके बैठक के बाद अन्य समस्याओं पर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही साथ संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने मंत्री को एचईसी भ्रमण करने का विनम्रता पूर्वक आग्रह किया और आने का न्योता दिया। मंत्री ने जल्द ही एचईसी आने को कहा है।