logo

बन्ना गुप्ता के ट्वीट के बाद 15 साल का इंतजार खत्म, 80 वर्षीय महिला की पेंशन को स्वीकृति

9082news.jpg
द फॉलोअप टीम, बोकारो:
कसमार प्रखंड की 80 वर्षीय महिला गुलाब देवी के पति की 15 साल पहले ही मृत्यु हो गई थी। उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बात नही बन रही थी। वह सरकार से इस कोरोना काल में मदद की उम्मीद लगाए बैठी थी। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट पर मंत्री संज्ञान लेते हुए बोकारो डीसी को पेंशन शुरू कराने का निर्देश दिया।

2 घंटे में मंजूरी
शुक्रवार को बोकारो डीसी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सिर्फ 2 घन्टे में वृद्ध को पेंशन योजना को स्वीकृति देते पेंशन चालू करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने रोहित कुमार को टैग करते हुए लिखा '15 साल की प्रतीक्षा खत्म हुई, माता जी का पेंशन स्वीकृत किया जा चुका हैं, हेमंत सरकार जनता की सरकार हैं। जन समस्याओं के समाधान हेतु हमारे साथ जिले के अधिकारी तक संवेदनशील हैं, इसलिए आप बेफिक्र रहिये।
माता जी को मेरा प्रणाम कहियेगा'।