द फॉलोअप टीम, रांची:
अरगोड़ा पुलिस ने लूट के 25 लाख के गहने बरामद करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया था। 28 मार्च को ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया था लेकिन मुख्य आरोपी तौकीर फरार था। अब गिरफ्तार कर लिया गया है। तौकीर आलम को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद
25 मार्च को 25 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकांड को इन अपराधियों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने तौकीर को उसके घर से गिरफ्तार किया। तौकीर आलम के पास से दो हथियार और जिंदा कारतूस भी मिला है। घटना में प्रयोग किया गया हथियार नहीं मिला था। तौकीर की गिरफ्तारी के बाद वो हथियार बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें.....
तौकिर आलम ने बनाई थी योजना
जेवरात लूट की योजना तैकिर आलम ने बनाई थी। तौकीर ने हरमू में जेवरात लूटने की प्लानिंग की। असलम अंसारी, करण सिंह, हरि गोप, दानिश मजहर और जतिश ने हरमू चौक स्थित एक होटल में बैठक की थी जिसमें लूटने से लेकर फरार होने तक की योजना बनाई गई थी। लूट की योजना बनाने के बाद 25 मार्च की सुबह सातों अपराधी रांची के चुटिया रेलवे स्टेशन से ही जेवर कारोबारी की रेकी करने लगे।
फोन से संपर्क में थे सभी अपराधी
सभी एक दूसरे के साथ फोन पर संपर्क में थे। बता दें कि 14 वर्ष से तौकीर फरार चल रहा था। पुलिस तौकीर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। तौकीर के घर से ही गिरफ्तारी की गई।