logo

स्‍पीकर ने की बैठक 26 फ़रवरी से 3 मार्च तक बजट सत्र, कोविड टेस्ट के बिना NO एंट्री

5578news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
26 फ़रवरी से झारखंड का विधान सभा का बजट सत्र शरू होने वाला है। सत्र 26 फ़रवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगा। 16 दिन के इस कार्य दिवस की  तैयारियों की समीक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने बुधवार को राज्य के DGP और विभिन्न विभाग के सेक्रेट्री के साथ बैठक की। विधानसभा स्पीकर विधायक दल के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी अधिकारियों को परफॉर्मेंस तैयार रखना है ताकि सदस्यों की तरफ से  सवाल पूछा जाए जवाब देने में देरी न हो। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि है  सभी अधिकारियों को बजट सत्र के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें....

कोरोना टेस्ट अनिवार्य 
बजट सत्र के पहले दिन 26 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद 27 और 28 फरवरी, 2021 को कोई कार्य नहीं होगा। 03 मार्च 2021 को हेमंत सरकार बजट पेश करेगी। इस बार सत्र में शामिल होने के लिए बिना कोविड टेस्ट कराना जरुरी है। 72 घंटे पहले तक की कोविड टेस्ट रिपोर्ट मान्य होगी। मंत्री या विधायक बजट सत्र में केवल निजी सहायक को ही विधानसभा में लेकर आ सकेंगे। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य गाइडलाइंस का पालन हो सके।