logo

कोरोना वैक्सीन लेकर अवतरित हो रही हैं विद्या की देवी सरस्‍वती

5197news.jpg
नव गति, नव लय, ताल-छंद नव, नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;
नव नभ के नव विहग-वृंद कोनव पर, नव स्वर दे
वर दे, वीणावादिनि वर दे!
हर घर-आंगन, गली-चौबारे और स्कूल-कॉलेज में यह प्रार्थनाएं गूंजने लगी हैं। मंगलवार को दरअसल मंगल ही होने जा रहा है। विद्या की देवी सरस्‍वती की पूजा है। देशभर में इसकी तैयारी है। झारखंड के कई जिले में इसबार इसके रंग ही अलंग होंगे। रांची में ऐसी प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं, जो कोरना से जंग करती हुई दिखलाई देंगी। मां सरस्वती कोरोना वैक्सीन लेकर अवतरित हो रही हैं। मूर्तिकार कहते हैं कि कोरोनो वायरस वैक्सीन की खोज ज्ञान का विकास ही है। 

ये भी पढ़ें.......




मूंगफली के छिलके से प्रतिमा बनाई
इधर, धनबाद से भी रोचक खबर मिल रही है। बीसीसीएल अधिकारी अभिजीत मूंगफली की छिलके से सरस्वती प्रतिमा बना रहे हैं। वो 45 सालों से मां सरस्वती की प्रतिमा बना रहे हैं। यह उनकी बनाई 45 वीं मूर्ति होगी। उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं।