द फॉलोअप टीम, पलामू:
विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अत्यंत सात्विकता और शुचिता के साथ मनाने की परंपरा रही है। लेकिन इधर के सालों में पूजा-पंडालों में भोंडे गीत-संगीत और उन्मादी गानों की बाढ़ सी आ गई है। पुलिस की चौकसी इस बार सख्त रहेगी।
शाम 6 बजे तक प्रतिमाओं का करें विसर्जन
पलामू के हैदरनगर इलाके में पुलिस और सरस्वती पूजा कमेटियों के बीच शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कुछ महत्वपुर्ण दिशा निर्देश दिए। जिसमे मुख्यतः शाम 6 बजे तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्देश दिया।
पुलिस ने दिए दिशानिर्देश
पूजा में लाउडस्पीकरों और ध्वनि यंत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। परन्तु इसके उपयोग से आसपास के लोगों को किसी भी तरह की दिक्ककत न हो, इसका ख्याल रखा जाये। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट पर भी पैनी नज़र रखी जाएगी।
पुलिस द्वारा दिए गए कुछ निर्देश
- अफवाह सुनने पर पुलिस को तुरंत खबर करें।
- अश्लील गानों, समाजिक और धार्मिक उन्मानो फ़ैलाने वाले गानों पर करवाई की जाएगी।
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर भी नजर रखी जाएगी।
पूजा की परम्परा
रंजीत कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा मिल कर मनाने की परम्परा है। हम सब मिलकर ये आगे भी कायम रखेंगे। चौक-चौराहों पर जबरदस्ती चंदा मांगने वालों पर सख्ती से निपटने की बात भी कही गई है। पुलिस ने मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और अन्य लोगों से अपने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है।