logo

निदेशक के पास अपनी पैरवी लेकर पहुँचाना शिक्षक को पड़ा महंगा, अब चलेगी विभागीय कार्यवाही

4835news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा:
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह से चतरा के शिक्षक प्रदीप कुमार आर्य उनके कार्यालय में मिलने पहुंचे थे। वह भी बिना छुट्टी लिए। प्रदीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टुनदाग सिमरिया के सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। निदेशक के कार्यालय वह अपनी पैरवी करवाने एक राजनेता के साथ गए थे। जब प्रदीप ने निदेशक को अपना परिचय दिया कि वह शिक्षक हैं तो निदेशक ने उन्हें ट्विंकल-ट्विंकल सुनाने काे कहा, लेकिन वह नहीं सुना पाए और कहने लगे मैं तो गणित का शिक्षक हूँ। फिर प्रदीप से भुवनेश ने पूछा- क्या आप स्कूल से छुट्टी लेकर आये हैं। तब पता चला की बिना छुट्टी लिए ही प्रदीप उनसे मिलने गए थे। 

ये भी पढ़ें.......

शिक्षक को किया गया निलंबित 
निदेशक ने इस बात की पुष्टि के लिए चतरा के  शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से बात की। तब इस बात की पुष्टि हो गयी की वह बिना छुट्टी के आवेदन के ही निदेशक से मिलने उनके कार्यालय गए हैं। निदेशक ने उनके निलंबन की अनुशंसा कर दी और प्रदीप को निलंबित किया गया। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश भी दिया गया है।