logo

600 किलो का गेट चोरी कर रहे थे, शोर मचने के बाद गेट छोड़ मौके से भागे

4772news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
घर के गेट या दरवाज़े बंद करने से पहले हम दो बार चेक ज़रूर करते हैं कि दरवाज़ा ठीक से बंद हुआ या नहीं। यही सोच कर की चोर-उचक्के घर में आ न आ जाएं। लेकिन अगर चोर उसी दरवाज़े को ही चोरी कर ले तो घर की सुरक्षा का क्या होगा। जी हाँ, रांची के सघन आबादी क्षेत्र अपर बाजार से कुछ ऐसी ही अजीब-ओ-गरीब घटना सामने आयी है। 30 जनवरी को करीब 3 बजे रात को जालान रोड स्थित गोपाल मेंशन नामक बिल्डिंग के सामने लगा छह सौ किलो का लोहे का गेट किसी अज्ञात अपराधियों ने तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया। हालाँकि वे इस प्रयास में असफल रहे और मौका देख कर फरार हो गए। 

ये भी पढ़ें......

टूटा हुआ गेट चोर कर फरार हो गए अपराधी 
घटना के संबंध में बिल्डिंग के निवासी व्यवसायी सुभाष जालान ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। साथ ही जानकारी दी कि जब गेट तोड़ने की आवाज उनलोगों ने सुनी तो शोर मचाया, इसके बाद अपराधी टूटा हुआ गेट छोड़ कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद बिल्डिंग के लोग नीचे आए तो देखा गेट को चोरों ने तोड़ दिया है और उसे ले जाने की तैयारी में भी थे। सुभाष ने कोतवाली पुलिस से उस क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज हुई है और घटना की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।