logo

राहुल गांधी ने पांच शब्दों में क्या ट्वीट किया कि लोग दीवाने हुए जा रहे हैं

4735news.jpg
किसान आंदोलन फिर से उठ खड़ा हुआ है। राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के विरोध में पैदल मार्च का आह्वान कर दिया है। इसके लिए दिल्ली में पुलिस की तरफ से भी किसानों को दिल्ली के बाहर रोकने की तैयारियां की जा रही हैंं। सड़कों पर बड़े-बड़े बैरिकेड्स के बीच सीमेंट डालकर, पक्की मजबूत दीवार बनाकर, हाथों में लोहे के मोटे-मोटे रॉड लेकर (तलवारों से बचने के लिए) पुलिस तैयार हैं। बीच सड़क पर दीवारें बनी हैंं। 

इन्हीं दीवारों की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने बस पांच ऐसे शब्द लिखे हैं, कि ट्विटर दीवाना हुआ जा रहा है। राहुल ने किसानों के समर्थन में लिखा "GOI, Build bridges, not Walls" इसका अर्थ है, "भारत की सरकार, ब्रिज बनाइये, दीवार नहीं"। राहुल का यह ट्वीट खबर लिखे जाने तक 46 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया था और लगभग 52 हजार लोग इसे लाइक कर चुके थे। 



दरअसर इस ट्वीट का ऐतिहासिक महत्व भी है। यह कथन मार्टीन लूथर किंग ने कहा था। भारत के संदर्भ में इन शब्दों को अर्थ यह भी है कि सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए, ना कि उन्हें रोकने का प्रयास करना चाहिए।