logo

झारखंड में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, मंत्री इरफान अंसारी बोले- आपात से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट

irfan22.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत पाक तनाव के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने राज्य के सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि झारखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष एडवाइजरी जल्द ही जारी की जाएगी। राज्य के सभी सिविल सर्जनों और डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर जिले के अस्पतालों को तैयार रहने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आर्मी कैंप क्षेत्र में विशेष तैयारी की गई है और वहां के अस्पतालों को अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा व्यवस्था में कोई बाधा न आए। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, झारखंड के सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। सभी चिकित्सकों को अपने कार्यस्थलों पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है। डॉ. अंसारी ने स्पष्ट कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी, तो झारखंड के डॉक्टर बॉर्डर इलाके में जाकर फ्रंटलाइन पर सेवाएं देने को तैयार हैं। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि “मैं खुद उन डॉक्टरों का नेतृत्व करूंगा और उन्हें इमरजेंसी क्षेत्र में लेकर जाऊंगा। हम किसी भी परिस्थिति से पीछे नहीं हटेंगे।” 

डॉ. इरफान अंसारी का यह साहसिक निर्णय ऐसे वक्त में आया है जब देश की सीमाओं पर तनाव है। यह कदम न सिर्फ झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि झारखंड का नेतृत्व केवल भाषण नहीं, ज़मीन पर उतर कर काम करने में विश्वास रखता है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Dr. Irfan Ansari Operation Sindoor