द फॉलोअप टीम, चतरा
चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र से 10 अगस्त 2019 को नितेश कुमार दांगी का अपहरण किया गया था। उसके परिजनों से दस लाख रुपये की मांग की गई थी। फिरौती नहीं दिया गया था इसलिए अपराधियों ने नितेश को बंदी बनाकर रखा था। लेकिन इस अपहरण काण्ड का खुलासा हो गया है। नितेश अब उन पराधियों के चंगुल से आजाद हो गया है। थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने बताया कि करनी गांव निवासी बेजंती के पुत्र नितेश का अपहरण 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि कांड का मुख्य आरोपी चतरा के पकरिया गांव निवासी सनोज भुइयां उर्फ मनोज भुइयां है। जिसे इटखोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है। इस कांड के उदभेदन में सब इंपेक्टर विकास कुमार पासवान, एएसआई खुश्बू रानी ने अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें.......
स्थानीय थाना में केस था दर्ज
नितेश कुमार को मुक्त करवाकर पुलिस ने चार अभियुक्तों में से आकाश वर्मा, पंकज कुमार ,राजू कुमार दांगी, व मंटू कुमार को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा था। उस कांड का मुख्य आरोपी फरार था। अब पुलिस ने सनोज भुइयां को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस में बेजंती ने स्थानीय थाना में अपरहरण का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने 16 वर्षीय युवक को मुक्त करा लिया है।