logo

दुकानदार रोजी रोटी के लिए परेशान, अतिक्रमण में दुकानों पर चला बुलडोजर

4357news.jpg
द फॉलोअप टीम, रामगढ़ 
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चास नगर निगम ने अभियान चलाकर दुकानों पर बुलडोजर चलाया है। बोकारो रामगढ़ फोरलेन के आईटीआई मोड़ के पास ये सभी दुकान लगाए जाए रहे थे। एक दर्जन से अधिक लोगों ने कई झोपड़ी नुमा दुकानों का निर्माण सड़क के किनारे कर दिया था। इसकी सूचना जब चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को हुई तो उन्होंने नगर प्रबंधक की एक टीम को जेसीबी  के साथ मौके पर भेजा और वहां लगाये जा रहे अनाधिकृत रूप से दुकानों को हटवाया। 

कैसे चलेगा परिवार का पेट :दुकानदार 
टायर पंचर बनाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि दो महीने पहले ही उसने दुकान खोली थी। दुकान के सहारे पूरे परिवार का पेट भी चल रहा था लेकिन जिस प्रकार से नगर निगम ने दुकान को उजाड़ दिया है। उनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पहले ही लॉकडाउन में व्यवसाय ऐसे ही चौपट हो चुका था। लेकिन इसतोड़ फोड़ से परेशानी अब और बढ़ गई है। चास नगर निगम के नगर प्रबंधक ने बताया कि दो दिनों से यहां कुछ लोग अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर रहे थे। इसलिए जल्द से जल्द एक्शन लेना पड़ा।