logo

बुजुर्ग से मारपीट के खिलाफ सड़क पर उतरा सिख समाज

3201news.jpg
द फॉलोअप टीम जमशेदपुर: 
अब सिख समाज जमशेदपुर में शुक्रवार को सड़क पर उतर गया। दिल्ली सीमा पर पंजाब के लाखों पंजाबी कृषि बिल निरस्त कराने के लिए आंदोलनरत हैं, तो लौह नगरी में वो एक बुजुर्ग सिख से मारपीट को लेकर गुस्से में हैं। जुगसलाई थाना इलाके में बुजुर्ग भूपेंद्र सिंह डॉ विजय अग्रवाल की क्लीनिक गए थे। क्लीनिक बंद मिला तो बुजुर्ग ने नारायण भंडार मिठाई दुकान के दुकानदार से पूछताछ की। इसे लेकर दुकानदार और बुजुर्ग में नोंकझोंक होने लगी। बात बढ़ी और दुकानदार ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। जिससे बुजुर्ग बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। सिर में चोट आई है। सूचना मिलने पर सिख समाज के लोग जुट गए। उन्होंने भी आरोपी मिठाई दुकानदार की पिटाई कर दी। आरोप है कि मिठाई दुकान के काउंटर का शीशा भी टूट गया। घटना के बाद आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को देखते हुए सुरक्षा तैनात कर दी। जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

ये भी पढ़ें.....