logo

पुलिस के ही घर से लाखों की चोरी

3179news.jpg
द फॉलोअप टीम धनबाद
मुहावरा बहुत पुराना है। लेकिन सच तो यही है कि रक्षक तो पुलिस ही होती है। लेकिन उसके ही इकबाल को चुनौती मिलने लगे, तो क्या कहियेगा। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस कप्तान पर एक भाजपा नेता ने रौब झाड़ दी थी। इधर, झारखंड के कोयलांचल में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि आम लोग के साथ पुलिस वालों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। मधुबन थाना क्षेत्र के पिपराटांड में देर रात अपराधियों ने एक सब इंस्पेक्टर अंकित पांडेय के घर को शिकार बनाया। घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और नकदी समेत लाखों के गहने लेकर चंपत हो गए।

अंकित के चाचा खगेंद्र नाथ मंडल ने बताया कि पूरा परिवार अंकित की ट्रेनिंग के सिलसिले में हजारीबाग के पटमदा गया हुआ था। सुबह जब उनके घर की तरफ गुजरे तो ताला टूटा पाया। 
लोगों को बुलाकर घर के अंदर गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था। एक लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये के जेवरात चोरी होने की बात कही जा रही है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें......