logo

पूर्व मंत्री हरिनारायण राय अपनी पत्नी के साथ दुमका से गिरफ्तार

3155news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची  
झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और उनकी पत्नी सुशीला देवी को सीबीआई ने दुमका से गिरफ्तार किया है। मंत्री पर 1.46 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा चल रहा है। दोनों की गिरफ्तारी हरिनारायण राय के ससुराल से हुई है। उनका ससुराल दुमका जिले के डूंगरा थाना क्षेत्र में है।

बता दें की आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में हरिनारायण राय, उनकी पत्नी और उनके भाई संजय कुमार को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। उनकी ओर से अदालत में जमानत की अपील दायर की गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। अपील खारिज होने के बावजूद तीनों ने आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके बाद सीबीआई ने हरिनारायण राय और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढ़ें......

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी हो चुकी है 7 साल की सजा
हरिनारायण राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस चल रहा है। ईडी की विशेष अदालत ने 4.33 करोड रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरिनारायण राय को 7 साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ भी उन्होंने कोर्ट में अपील की है। अभी इस मामले पर कोर्ट का फैसला लंबित है, हालांकि इसमें हरिनारायण राय को कोर्ट से जमानत मिली हुई है।