द फॉलोअप टीम,धनबाद
कोयलांचल की राजधानी धनबाद में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। आए दिन अपराधी छिनतई, लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस-प्रशासन इसपर अंकुश लगा पाने विफल साबित हो रहा है। सोमवार की रात जीनागोरा में बीसीसीएल की संपत्तियों की चोरी रोकने को लेकर बनाए गए सीआइएसएफ के नवनिर्मित चेकपोस्ट भवन से अपराधियों ने दरवाजा और खिड़की को उखाड़ कर ले गए। घटना की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन को सुबह में मिली। प्रबंधन ने घटना की सूचना सीआइएसएफ को दे दी है।
अपराधी चुस्त, पुलिस सुस्त
चोरी की लगातार सूचना के बावजूद पुलिस अपराधियों को पकड़ने मे नाकाम रही है। बीतें दिनों अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर आटा चक्की मोड़ में अपराधियों ने चार दुकानों और एक घर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली थी। इसके एक दिन बाद जयरामपुर दुर्गा मंदिर कॉलोनी में रहनेवाले एक शिक्षक के घर से भी अपराधियों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए। कई दिन बीत जाने के बाद भी अलकडीहा ओपी पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश दिख रहा है।