logo

भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड के आरोपी गांधी के खिलाफ कोयला ट्रांसपोर्टर ने दर्ज कराया मामला

1903news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद
ट्रांसपोर्टर सह आउटसोर्सिंग कंपनी संचालक संजय खेमका ने भाजपा नेता सतीश सिंह के आरोपी गांधी पर 50 लाख की एकमुश्त रकम के साथ माहवारी 2.5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज कराई है। खेमका बेकारबांध ग्रेवाल कॉलोनी में रहनेवाले बीसीसीएल के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग के साथ गोपालीचक और वासुदेवपुर में आउटसोर्सिंग कंपनी संचालित करते हैं।

अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं खेमका
एफआईआर में खेमका ने कहा है 18 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे उसके मोबाइल पर (7044405649) नंबर से फोन आया। कॉलर ने अपना नाम गांधी बताया। उसने कहा कि उसका सतीश सिंह के पास 50 लाख रुपए बकाया था। वह पैसे दे दो। तुम्हारे पीछे आदमी लगा रखा है, कोई ताकत नहीं बचा पाएगी।

ये भी पढ़ें...

खेमका को मिली धमकी से सनसनी
प्राथमिकी के अनुसार, कॉलर ने खेमका से यह भी कहा कि हमने तुम्हारे पीछे आदमी लगा रखे हैं, जो लगातार तुम्हारा पीछा कर रहे हैं। तुम्हे कोई ताकत नहीं बचा सकती। उसने मोबाइल पर एसएमएस भी किया, जिसमें कहा कि सतीश सिंह ने बात नहीं सुनी। उसके हश्र तो पता होगा। खेमका ने आवेदन में कहा कि काम के सिलसिले में वे अलग-अलग जगह जाते हैं। इसलिए अपनी सुरक्षा को लेकर वह काफी भयभीत हैं।