logo

अभी और रुलाएगी महंगाई! रसोई गैस की कीमतों में आया उछाल, 9 महीने में 205 रुपये की वृद्धि

13546news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

महंगाई अपने चरम पर है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस के दाम भी बढे हैं। रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है। रांची में एलपीजी गैस के दाम 942 रुपये हो गये हैं। मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये हो गई है। वहीं पटना वालों को रसोई गैस के लिए 998 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये हो गए हैं। वहीं चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 900.50 रुपये से बढ़कर 915.50 रुपये हो गयी है। 

इस साल 205 रूपये बढ़े 
जब से साल 2021 की शुरुआत हुई है तब से कई बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं। 7 अगस्त से 1 सितंबर के बीच सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़े थे। 1 जनवरी रसोई गैस की कीमत 694 रुपये थे वहीं 1 सितंबर को इसकी कीमत 884 रुपये हो गई। यानी पिछले 9 महीने में एलपीजी गैस के दाम 205 रुपये  बढ़ गये हैं। 

क्या हाल है कमर्शियल गैस का 
रसोई गैस के साथ-साथ कमर्शियल गैस की कीमत में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली में इसकी कीमत 1736.5 रुपये है। कोलकाता में 1805.5 रुपये। 19 कि.ग्रा. वाले सिलेंडर के दाम मुंबई में 1685 रुपये और चेन्नई में 1867.5 रुपये। अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक करने के लिए आप  इस ( https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx )लिंक पर जा सकते हैं। 

नैचुरल गैस की दाम में इजाफा 
दरअसल नैचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क भाव बढ़ने के बाद ही घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है।अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर mmbtu हो गयी है। अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी। यानी नेचुरल गैस की बढ़ती कीमत ने घरेलू गैस से लेकर सभी गैस की कीमत बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़िये: 

पांच कमरों वाले स्कूल में हैं 1500 बच्चे, सुविधा नहीं लेकिन रिजल्ट लाजवाब

TSPC के नाम पर हर्रा गांव में ग्रामीण के घर हुई पोस्टरबाजी, दहशत में गांव