logo

TSPC के नाम पर हर्रा गांव में ग्रामीण के घर हुई पोस्टरबाजी, दहशत में गांव 

13544news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

चान्हो थाना क्षेत्र हर्रा गांव से पोस्टरबाजी का मामला सामने आया है। रामपाल सिंह नामक व्यक्ति के घर के बाहर टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है। यहां गोली चलाने की भी सूचना है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचकर पोस्टर जब्त कर लिया है। पुलिस को मौके से गोली का खोखा भी मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

2 अक्तूबर से ही धमकी मिल रही थी
जानकारी के मुताबिक हर्रा गांव के रामपाल सिंह को 2 अक्टूबर से ही धमकी मिल रही थी। अब उनके घर पर पोस्टरबाजी की गई। इस घटना से रामपाल का पूरा परिवार दशहत में है। चान्हो थाना प्रभारी ने बताया कि टीएसपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी हुई है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।  रामपाल का पूरा परिवार इस समय दहशत में है। 

लेवी लेने का उद्देश्य 
पोस्टर को देखने से ऐसा लगता है कि इसे लेवी वसूलने के लिए धमकी देने के उद्देश्य से जारी किया गया है। गांव के लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। गांव में भी इस घटना के बाद लोगों में डर है।

इसे भी पढ़िये: 

2662 रुपए का पेट्रोल कार में भरवाया, फिर तेज रफ़्तार से हो गया रफूचक्कर

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमिटी ने फूंका योगी आदित्यनाथ का पुतला, लखीमपुर की घटना की निंदा की